प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 25 नवंबर को राम मंदिर में होने वाले ध्वजारोहण समारोह में शामिल होने के लिए अयोध्या पहुंचेंगे. इस अवसर पर अयोध्या में पूरी तरह से उत्सव का माहौल व्याप्त है. लोक गायिका मलिनी अवस्थी ने आजतक से बातचीत में इस समारोह पर अपनी प्रतिक्रियाएं दीं और बताया कि यह आयोजन सभी के लिए कितना महत्वपूर्ण है. राम मंदिर का यह ध्वजारोहण कार्यक्रम सांस्कृतिक एवं धार्मिक दृष्टि से अयोध्या के लिए विशेष महत्त्व रखता है.