राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) देशभर में 20 जगहों पर व्यापक कार्रवाई कर रही है. आतंक के खिलाफ़ एनआईए का यह बड़ा अभियान है. ये छापेमारी जम्मू-कश्मीर, बिहार और महाराष्ट्र जैसे राज्यों में की जा रही है. नेशनल इन्वेस्टिगेटिव एजेंसी की यह कार्रवाई आतंक के नेटवर्क को तोड़ने के उद्देश्य से की जा रही है. इस अभियान में कई जगहों पर एक साथ रेड डाली जा रही हैं.