scorecardresearch
 
Advertisement

महाराष्ट्र में बढ़ेंगी पाबंदियां, दिल्ली में कोरोना की पांचवीं लहर, देखें अपडेट

महाराष्ट्र में बढ़ेंगी पाबंदियां, दिल्ली में कोरोना की पांचवीं लहर, देखें अपडेट

महाराष्ट्र में कोरोना के बेकाबू होते मामलों के बीच महाराष्ट्र टास्क फोर्स की बैठक हुई है. बैठक में तय हुआ है कि महाराष्ट्र में फिलहाल लॉकडाउन की जरूरत नहीं है. इसकी जगह पाबंदियों का दायरा बढ़ाया जाएगा. वहीं, दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन का कहना है कि ये पांचवीं लहर की शुरुआत है. उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज दस हज़ार से ज्यादा कोरोना केस सामने आ सकते हैं. दिल्ली सरकार ने साफ किया है कि सभी संक्रमितों का जीनोम सीक्वेंसिंग टेस्ट संभव नहीं है. हालांकि दिल्ली सरकार ने कोरोना से निपटने के लिये पूरे इंतजाम का दावा किया है. देखें

Covid cases are on the rise around the world even as different governments are announcing measures and imposing restrictions to keep the virus at bay. The new variant, Omicron, is the reason behind the rapid surge. India has also imposed several curbs to tackle the crisis.

Advertisement
Advertisement