भारत सरकार की तरफ से WhatsApp जैसा Instant messaging app, Sandes बनाया गया है. हाल ही में इसकी website शुरू की गई थी. ये Apple App store पर उपलब्ध है. लेकिन फिलहाल ये ऐप Google Play store पर उपलब्ध नहीं है. लेकिन इसके APK फाइल को डाउनलोड कर, एंड्रॉयड मोबाइल पर भी इसे यूज़ किया जा सकता है. WhatsApp की तरह ही और भी कई Apps हैं जिनके Made in india विकल्प मौजूद हैं. तो चलिए जानते हैं कुछ ऐसे ही Made in india विकल्पों के बारे में.