लोकसबा चुनावों के नतीजे आ चुके हैं. एनडीए को 292 सीटें मिली हैं. आज एनडीए की एक बड़ी बैठक हुई. इसमें नरेंद्र मोदी को एनडीेए का नेता बनाया गया. बैठक के दौरान जीतनराम मांझी ने बड़ा बयान दिया. उन्होंने कहा कि वो हर हाल में मोदी के साथ हैं और राजहित में घाटा होने वाला कोई निर्णय नहीं लेंगे.