इलाज के नाम पर 15 दिनों की पेरोल पर जेल से बाहर आया एक डॉन पटना के पारस हॉस्पिटल में भर्ती था. 17 जुलाई गुरुवार की सुबह 7:25 बजे पांच लड़के अस्पताल के प्राइवेट वार्ड में दाखिल हुए. उन्होंने रूम नंबर 209 में घुसकर डॉन को गोली मारकर हत्या कर दी.