आज सोशल मीडिया कितना खतरनाक हो चुका है, यह एक वायरल वीडियो से साफ हो गया है. जैसा कि कहा गया है, 'सोशल मीडिया पर सच जब तक अपने जूते के फीते बांद्रा होता है तब तक झूट पूरी दुनिया का चक्कर लगा चुका होता है.' उत्तर प्रदेश के ग्रेटर नोएडा में एक कॉलेज ने अपने विज्ञापन में दावा किया कि उसके एक छात्र को ₹1,80,00,000 का पैकेज मिला है. इस दावे को लेकर कुछ लोगों ने एक वीडियो बनाया और फैला दिया कि कॉलेज का विज्ञापन झूठा है.