केरल के तट पर लाइबेरिया का जहाज एमएससी इएल एस ए थ्री डूब गया. जहाज पर डीज़ल और दूसरे केमिकल्स होने के कारण तेल एवं खतरनाक रसायनों के रिसाव से समुद्री प्रदूषण की आशंका बढ़ गई है, और डूबे जहाज के कई कंटेनर केरल के अलग-अलग तटों पर पहुँच चुके हैं.