स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन पर पूरा देश शोकाकुल है. लता मंगेशकर ने आखिरी सांस मुंबई के कैंडी ब्रीच अस्पताल में ली जिसके बाद कई बड़े लोगों ने शोक जताया है. इस बीच केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने शोक जताया और कहा कि उनका निधन काफी दुखद है. उन्होंने ट्वीट भी किया जिसमें उन्होंने कहा कि देश की शान और संगीत जगत की शिरमोर स्वर कोकिला भारत रत्न लता मंगेशकर जी का निधन बहुत ही दुखद है. पुण्यात्मा को मेरी भावभीनी श्रद्धांजलि. उनका जाना देश के लिए अपूरणीय क्षति है. वे सभी संगीत साधकों के लिए सदैव प्रेरणा थी. देखें वीडियो
Lata Mangeshkar passed away at the age of 92 on Sunday Morning. This is a sorrowful day for the music industry. Meanwhile, Union Minister Nitin Gadkari expressed grief and stated that it is an irreparable loss to the country. Watch this video to know more.