सुरों की मलिका और भारत की स्वर कोकिला लता मंगेशकर के निधन के बाद पूरे देश में शोक की लहर है. इस बीच राजनीतिक जगत से लेकर मनोरंजन जगत तक हर कहीं से प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. इला अरुण ने भी लता जी को याद किया और शोक व्यक्त किया. उन्होंने कहा कि भारत के लिए लता जी की आवाज हमेशा अमर रहेगी. उन्होंने आगे बताया कि मैंने लता जी के साथ मोरनी बागा में बोले आधी रात में गाना गया था और अब ऐसा एहसास हो रहा है कि मोरनी अब जा चुकी है. उनकी आवाज, उनका मार्गदर्शन एक कलाकार के साथ हमेशा रहेगा. देखें ये वीडियो.