कुलगाम के गुलदार जंगल में सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ मोर्चा संभाल लिया है. संदिग्ध गतिविधि की जानकारी मिलने के बाद सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया. इस दौरान आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी की, जिसके जवाब में सुरक्षाबलों ने एक आतंकी को मार गिराया. बताया जा रहा है कि मारा गया आतंकी नजीर अहमद शोपियां का रहने वाला था. इस मुठभेड़ में एक अधिकारी सहित तीन जवान घायल हुए हैं. पूरे इलाके को सेना, जम्मू कश्मीर पुलिस और सीआरपीएफ ने घेर लिया है.