scorecardresearch
 
Advertisement

Kolkata Municipal Corporation Election: खेला होबे के नारे, चेहरों पर रंग, देखें कोलकाता में TMC का जश्न

Kolkata Municipal Corporation Election: खेला होबे के नारे, चेहरों पर रंग, देखें कोलकाता में TMC का जश्न

कोलकाता म्यूनिसिपल कॉरपोरेशन के चुनावी नतीजे तेज रफ्तार से टीएमसी को बढ़त दे रहे हैं. 144 सीटों वाले कॉरपोरेशन में टीएमसी फिलहाल 100 से ज्यादा सीटों पर आगे है. बंपर बहुमत के करीब पहुंची टीएमसी के दफ्तर से लेकर ममता के घर तक जश्न शुरू हो चुका है. टीएमसी के आगे बीजेपी-लेफ्ट-कांग्रेस लुटी-पिटी हार का सामना कर रहे हैं. कुछ दल तो दो अंकों तक भी प्रभाव नहीं पसार सके. कॉरपोरेशन में पिछले नतीजों के हिसाब से टीएमसी के अभी फिलहाल 124 सदस्य है. पिछले चुनाव में भी बाकी दल गिनी चुनी सीटों पर जीत सके थे और इस बार भी वहीं सियासी तस्वीर दिख रही है. देखें

Early trends showed the Trinamool congress leading in the 144-seat Kolkata Municipal Corporation (KMC). As the Trinamool Congress gained lead in 133 seats of Kolkata Municipal Corporation, the party members began celebrations across the city including TMC office and Mamata Banerjee's residence. Watch video to know more.

Advertisement
Advertisement