India में NHAI toll plaza पर FAStag Mandatory हो गया है. लेकिन अब लोगों को FAStag से जुड़ी कई तरह की दिक्कतें आ रही हैं. जैसे FAStag Lost,FAStag Damage (क्षतिग्रस्त) और फट जाने पर क्या करें? इसके अलावा FAStag खराब या फिर चोरी होने की स्थिति में e-Wallet में रखे पैसे सुरक्षित रहेंगे या नहीं? दोबारा FAStag लेने के लिए क्या करना होगा, और इसपर कितना खर्च आएगा? इन सारे सवालों के जवाब आपको यहां मिल जाएंगे.