scorecardresearch
 

FASTag ने सफर को बनाया आसान, हर दिन 46 करोड़ का टोल कलेक्‍शन

नेशनल हाईवे पर इलेक्ट्रॉनिक रूप से टोल टैक्‍स कलेक्‍शन शुरू होने के बाद अब तक 1.10 करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं.

Advertisement
X
15 दिसंबर से अनिवार्य हो चुका है फास्‍टैग
15 दिसंबर से अनिवार्य हो चुका है फास्‍टैग

  • हर दिन टोल कलेक्‍शन करीब 46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया
  • फास्टैग से हर दिन टोल लेनदेन की संख्या करीब 24 लाख पर

बीते 15 दिसंबर से देशभर के 523 टोल प्लाजा पर फास्‍टैग अनिवार्य कर दिया गया है.अब हर छोटे या बड़े वाहन पर फास्‍टैग लगाना जरूरी हो गया है. हालांकि लोगों को कोई परेशानी न हो, इसके लिए 15 जनवरी तक फास्टैग की अधिकतम 25 फीसदी लेन को हाइब्रिड रखा गया है. इसका मतलब ये हुआ कि इन हाइब्रिड लेन्स में 15 जनवरी तक फास्टैग के साथ कैश पेमेंट से भी तय टोल दिया जा सकेगा.

1.10 करोड़ फास्टैग जारी किए गए

इस बीच, भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बताया है कि विभिन्न बिक्री केंद्रों (पीओएस) के जरिए करीब 1.10 करोड़ फास्टैग जारी किए गए हैं. राजमार्ग प्राधिकरण रोज करीब डेढ़ से 2 लाख फास्टैग की बिक्री देख रहा है. एनएचएआई के अधिकारी ने बताया कि हर दिन टोल कलेक्‍शन करीब 46 करोड़ रुपये पर पहुंच गया है.

Advertisement

अधिकारी ने कहा, "फास्टैग व्यवस्था शुरू होने के आठ दिन के भीतर ही फास्टैग से रोजाना आधार पर टोल लेनदेन की संख्या करीब 24 लाख पर पहुंच गई है." उन्होंने बताया कि राजमार्ग प्राधिकरण इस व्यवस्था के शुरू होने के बाद से यात्रियों द्वारा उठाई जा रही समस्याओं को सुलझाने के लिए कड़ी मेहनत कर रहा है. अब तक उठाए गए सभी मुद्दों पर एनएचएआई के अधिकारी काम कर रहे हैं.

क्‍या है फास्‍टैग ?

दरअसल, डिजिटल पेमेंट को बढ़ावा देने के लिए फास्‍टैग को नेशनल हाईवे के टोल प्‍लाजा पर लागू किया गया है. फास्‍टैग को अपनी गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगाना होता है. इसे लगाने के बाद नेशनल हाईवे के टोल प्लाजा से गुजरने पर वहां लगे कैमरे इसे स्‍कैन कर लेते हैं. इसके बाद टोल की रकम आपके अकाउंट से अपने आप कट जाएगी. ये प्रक्रिया चंद सेकेंड में पूरी हो जाती है. गाड़ी की विंडस्क्रीन पर लगा फास्‍टैग मोबाइल फोन की तरह रिचार्ज होता है. फास्‍टैग को My FASTag ऐप या नेटबैंकिंग, क्रेडिट/डेबिट कार्ड, यूपीआई और अन्‍य लोकप्रिय तरीकों के जरिए रिचार्ज किया जा सकता है.

कहां से कर सकते हैं खरीदारी?

देश के अलग-अलग बैंकों और इंडियन हाईवे मैनेजमेंट कंपनी (आईएचएमसीएल) या राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) द्वारा स्‍थापित 28,500 बिक्री केन्‍द्रों से फास्‍टैग को खरीदा जा सकता है. इसमें राष्‍ट्रीय राजमार्ग के सभी टोल प्‍लाजा, आरटीओ, परिवहन केन्‍द्र, बैंक की शाखाएं, कुछ चुने हुए पेट्रोल पंप आदि शामिल हैं.

Advertisement

वहीं कार/जीप/वैन आदि के लिए फास्‍टैग ई कॉमर्स कंपनी अमेजन और विभिन्‍न सदस्‍य बैंकों जैसे एसबीआई, आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, पेटीएम पेमेंट बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईडीएफसी फर्स्ट बैंक आदि की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन खरीदे जा सकते हैं. फास्‍टैग कुछ प्रमुख निजी बैंक जैसे आईसीआईसीआई बैंक, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक की 12,000 बैंक शाखाओं पर भी उपलब्‍ध हैं.

Advertisement
Advertisement