सदियों से चले आ रहे राम जन्मभूमि विवाद का फैसला होनेके बाद अब देश में नया विवाद जन्म लेता नज़र आ रहा है. अयोध्या में रामलला के बाद अब मथुरा में श्री कृष्ण विराजमान ने भी अदालत का दरवाज़ा खटखटा दिया है. मथुरा की अदालत में एक Civil Suit दायर कर श्री कृष्ण विराजमान ने श्री कृष्ण जन्मभूमि मुक्त कराने की गुहार लगाई है. तो चलिए जानते हैं विस्तार से कि इस Suit के ज़रिए क्या मांग की जा रही है और साथ ही मथुरा के इतिहास को टटोलने की कोशिश करेंगे और बात करेंगे कि ये विवाद आखिर है.