गुजरात एटीएस ने एक बड़ी आतंकी साजिश को नाकाम करते हुए अहमदाबाद से तीन संदिग्धों को गिरफ्तार किया है, जिनका संबंध ISKP के खुरासान मॉड्यूल से बताया जा रहा है. गिरफ्तार सुहेल के पिता ने कहा, 'उसे तो कोई गुलेल चलाने की तो आता नहीं है, कैसे उसको फंसा दिया गया है, किसी याराना, दोस्ताना या कैसे भी उसको फंसाया गया है'.