scorecardresearch
 
Advertisement

केरल में छात्रों ने शुरू की 'पदयानी' की ट्रेनिंग, पारंपरिक कला को किया सुरक्षित

केरल में छात्रों ने शुरू की 'पदयानी' की ट्रेनिंग, पारंपरिक कला को किया सुरक्षित

केरल के पतनमटेटा जिले में रविवार को 100 छात्रों ने पड़ैणी की ट्रेनिंग शुरू की. यह ट्रैवलकोर की एक खास लोककला है जिसका आयोजन पांडड़म कुरुंवाला पड़ैणी कलरी द्वारा किया जा रहा है. आड़वी महोत्सव के लिए इस कला की ट्रेनिंग महत्वपूर्ण है. यह महोत्सव हर 5 साल में एक बार होता है.

TOPICS:
Advertisement
Advertisement