केरल की रहने वाली नर्स निमिषा प्रिया को यमन में 16 जुलाई को फांसी होने वाली हैं. निमिषा प्रिया पर अपने यमनी पार्टनर को मारने का इल्जाम है. निमिषा की फांसी में ज्यादा दिन नहीं बचे हैं, फिर भी भारत में रह रही उनकी 13 साल की बेटी और पति को अब भी किसी चमत्कार की उम्मीद है. क्या वो चमत्कार होगा? जानने के लिए देखें Parvez Sagar के साथ 'अपराध का जहां' सिर्फ आज तक पर.