जब शिव अविनाशी हैं तो काशी में उनके विश्वनाथ मंदिर का कोई क्या बिगाड़ सकता है. इतिहास गवाह है कि इस मंदिर को समाप्त करने की बार-बार कोशिश हुई लेकिन हर दौर में किसी न किसी शिव भक्त ने मंदिर के स्वरूप को फिर से खड़ा कर दिया. पिछले करीब एक हजार साल में चार बार काशी विश्वनाथ मंदिर का नामो-निशान मिटाने की कोशिश की गई. आक्रांता तीन बार सफल भी हुए लेकिन हर बार बाबा विश्वनाथ के मंदिर को फिर से बनाया और संवारा गया. ज्यादा जानकारी के लिए देखें वीडियो.
The ancient Kashi Vishwanath Temple, which was demolished by invaders and rebuilt several times in between 1194 and 1777, is now coming up in a new form of ‘Kashi Vishwanath Dham'. Watch the video for more information.