पाकिस्तान स्थित गुरुद्वारा दरबार साहिब तक मत्था टेकने की आस रखने वाले सिख श्रद्धालुओं की आज से एक बड़ी मांग पूरी हो रही है. करतारपुर कॉरिडोर को आज से दोबारा खोल दिया गया है. करतारपुर कॉरिडोर कोविड की वजह से तकरीबन डेढ़ साल तक बंद रहा. लेकिन अब कोविड के हालात में सुधार के बाद कॉरिडोर को फिर से खोलने का फैसला हुआ है. अमृतसर और अंबाला से श्रद्धालुओं का एक जत्था करतारपुर के लिए रवाना हुआ. ये जत्था अटारी बॉर्डर के रास्ते पाकिस्तान में प्रवेश करेगा. जत्था वहां पर 10 दिन रुकेगा वहां पर गुरुद्वारा श्री ननकाना साहिब पंजा साहिब डेरा साहिब करतारपुर साहिब के दर्शन करेगा और 10 दिन बाद 28 तारीख को वापस आएगा. यह जत्था शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी द्वारा भेजा गया.
The Corridor to Sikh Pilgrimage Kartarpur Sahib finally reopened from Wednesday nearly after twenty months, ahead of the 552nd birth anniversary of Sikh's first master Guru Nanak Dev. Watch the video for more information.