कुछ दिन पहले तक बागेश्वर वाले बाबा चर्चा में बने थे और अब उत्तर प्रदेश के कानपुर के करौली बाबा यानी करोली सरकार सुर्खियों में हैं. यानी ये भी कहा जा सकता है कि बाबा के बाजार में एक और नए बाबा की एंट्री हो गई है. इनका भी तिलिस्म कुछ कम नहीं. आश्रम में भक्तों का रेला है और बाबा के चमत्कार का खेला भी है.