किसान आंदोलन में लगातार अनोखे रंग देखने को मिल रहे हैं. ऐसा ही कुछ सिंधू बार्डर पर एक बार फिर देखने को मिला. किसानों के समर्थन के लिये पंजाब, उत्तर प्रदेश और हरियाणा से लड़कियों की कबड्डी की आठ टीमें सिंधू बॉर्डर पर पहुंच चुकी हैं. धरनास्थल पर ही इन टीमों के बीच मैच कराए जा रहे है. इनमें से कई खिलाड़ी ऐसी हैं, जो राष्ट्रीय औऱ अतराष्ट्रीय स्तर पर अपना जलवा दिखा चुकी हैं. इन्होंने अपने खेल के जरिए किसानों के जज्बे को सलाम करने की एक कोशिश की है. देखिए आजतक संवाददाता कमलजीत संधू की रिपोर्ट.