scorecardresearch
 
Advertisement

Modi Government और Farmers में बात, 8वें दौर से उम्मीद!

Modi Government और Farmers में बात, 8वें दौर से उम्मीद!

किसान आंदोलन का आज 40वां दिन है. सरकार और किसान संगठनों के बीच 8वें दौर की अहम बातचीत होने जा रही है. किसान नेता बातचीत के लिए 2 बसों से विज्ञान भवन पहुंचे. सातवें दौर की जो बात हुई, उसमें दो मुद्दों पर सहमति बनी थी. किसानों के जो 2 सबसे अहम 2 मुद्दे हैं, उन पर दिल्ली के विज्ञान भवन में बातचीत होने जा रही है. उम्मीद जताई जा रही है कि नरेंद्र मोदी सरकार और किसानों के बीच जारी गतिरोध का कुछ समाधान निकल सकता है. देखें खास कार्यक्रम, नवज्योत रंधावा के साथ.

Advertisement
Advertisement