केंद्र सरकार और किसानों के बीच आठवें राउंड की बातचीत जल्द ही शुरू होगी. पूरे देश की नजरें मीटिंग पर टिकी हैं. सवाल ये है कि अबकी बार समधान मिलेगा या आंदोलन की आग और तेज होगी. सर्दी और बारिश के बीच किसानों का संग्राम अब भी जारी है. 26 नवंबर से दिल्ली के बॉर्डर पर किसानों ने डेरा जमा रखा है. खून जमा देने वाली सर्दी में भी खुले आसमान के नीचे आंदोलन जारी है.