scorecardresearch
 
Advertisement

Jawed Habib Viral Video: 'इस थूक में जान है..' जावेद हबीब का वह वीड‍ियो, ज‍िस पर मचा व‍िवाद

Jawed Habib Viral Video: 'इस थूक में जान है..' जावेद हबीब का वह वीड‍ियो, ज‍िस पर मचा व‍िवाद

मशहूर हेयर स्‍टाइलिस्‍ट Jawed Habib का एक वीडियो पर जमकर व‍िवाद मचा हुआ है. यह वाकया उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में हबीब की वर्कशॉप के दौरान हुई है. जिसमें वह एक महिला के बाल काटते नजर आ रहे हैं. इस वीडियो को लेकर महिला द्वारा ये श‍िकायत दर्ज कराई गई है क‍ि जावेद हबीब ने बाल काटने के दौरान बालों में दो बार थूका. वीडियो में दिख रही महिला की पहचान हेयरड्रेसिंग पार्लर की मालिक पूजा गुप्ता के रूप में हुई है. उसने सोशल मीडिया पर कहा कि हबीब ने उसे बाल कटवाने के लिए मंच पर बुलाकर उसके साथ 'दुर्व्यवहार' किया. इसे लेकर सोशल मीडिया पर जावेद हबीब की जमकर आलोचना हो रही है. देखें ये वीडियो.

Advertisement
Advertisement