जामनगर में एक रबर फैक्ट्री में जबरदस्त आग लगने की खबर आई है. फैक्ट्री से निकलता धुआं कई किलोमीटर दूर से देखा जा सकता था. आग लगने के बाद लोग अपनी जान बचाकर भागते हुए नजर आए. फैक्ट्री में मौजूद सुरक्षा उपकरणों से आग पर काबू पाने की कोशिशें की गईं और दमकल विभाग को भी जानकारी दी गई. इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.