scorecardresearch
 
Advertisement

J&K: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में मारा गया लश्कर कमांडर निसार अहमद

J&K: सुरक्षाबलों की बड़ी कामयाबी, अनंतनाग में मारा गया लश्कर कमांडर निसार अहमद

जम्मू-कश्मीर में आज सुबह सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी मिली. अनंतनाग में एनकाउंटर के दौरान लश्कर के कमांडर को सिक्योरिटी फोर्सेज ने मार गिराया. सुरक्षाबलों के बड़े ऑपरेशन में लश्कर कमांडर निसार अहमद ढेर हो गया. पूरे इलाके की घेराबंदी की गई है, सर्च ऑपरेशन भी चलाया फायरिंग भी जारी है. कुछ और आतंकियों के छिपे होने की खबर है. वहीं कुलगाम में हिजबुल आतंकियों के होने की खबर पर सुरक्षाबल यहां भी सर्च और एनकाउंटर ऑपरेशन चला रहे हैं. एरिया की घेराबंदी हो चुकी है. घाटी में आतंकियों के खिलाफ सुरक्षाबलों का ऑपरेशन तेज हो चुका है. देखें पूरी खबर.

Security forces killed Lashkar commander Nisar Ahmed in an encounter in Anantnag, Jammu, and Kashmir. The entire area has been sieged, a search operation going on. There is news of some more terrorists hiding in the area. Hizbul terrorists are being searched in Kulgam also. Watch this full news.

Advertisement
Advertisement