जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री और पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (पीडीपी) की अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती को अनुच्छेद 370 हटाए जाने से पहले हिरासत में ले लिया गया था. एक साल से अधिक समय हिरासत में गुजारने के बाद अब महबूबा मुफ्ती रिहा हो गई हैं. केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के एडमिनिस्ट्रेशन ने महबूबा मुफ्ती को आज रिहा करने का निर्णय लिया.
Former Jammu and Kashmir Chief Minister Mehbooba Mufti was released late Tuesday night, after being detained for over a year - since the eve of the centre scrapping Article 370 - under the stringent Public Safety Act (PSA). Watch the video.