जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में बादल फटने से कई जगहों पर बाढ़ के हालात बने हुए हैं. डोडा और कटवा में भी सैलाब का सितम जारी है, जहां सड़कें बह गई हैं और लोगों के घर भी प्रभावित हुए हैं. लैंडस्लाइड का खतरा बना हुआ है, जिससे संपर्क कट गया है. इस बीच, राजस्थान में पिछले 30 घंटे में बाढ़ से 14 लोगों की मौत हुई है. राज्य के आठ जिले बाढ़ से बुरी तरह प्रभावित हैं और कई जिलों में आज भी ऑरेंज अलर्ट जारी है, जिसके चलते स्कूलों को बंद किया गया है.