scorecardresearch
 
Advertisement

म‍हबूबा मुफ्ती का फैसला चुनाव न लड़ने का, राजनीत‍िक संन्यास का नहीं: PDP प्रवक्ता

म‍हबूबा मुफ्ती का फैसला चुनाव न लड़ने का, राजनीत‍िक संन्यास का नहीं: PDP प्रवक्ता

जम्मू-कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि हम अनुच्छेद 370 वापस लेकर रहेंगे. इसके साथ ही उन्होंने ऐलान किया कि जब तक ऐसा नहीं हो जाता, वो कोई भी चुनाव नहीं लड़ेंगी. इसके साथ ही महबूबा मुफ्ती ने तिरंगे को लेकर बड़ी बात बोली जिस पर विवाद होना तय है. महबूबा मुफ्ती ने ऐलान किया कि मैं जम्मू-कश्मीर के अलावा दूसरा कोई झंडा नहीं उठाऊंगी. यानी उन्होंने फिर से एक देश दो झंडे वाली सियासत को आगे करते हुए तिरंगा हाथ में लेने से इनकार कर दिया है. आज दंगल में इसी मुद्दे पर बहस के दौरान पीडीपी प्रवक्ता ने महबूबा के बयान पर क्या जवाब दिया, जानने के लिए देखिए वीडियो.

PDP chief Mehbooba Mufti today said her party will continue the fight to bring back the state flag and won't abandon Kashmir's battle for special status, a year after the center divided the state into two Union Territories and scrapped special status under Article 370 of the Constitution. During the debate on this issue, what PDP spokesperson replied on the statement of Mehbooba Mufti, watch video to know.

Advertisement
Advertisement