भारत ने 22 अप्रैल को हुए पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया गया. 7 मई की रात भारत ने पाकिस्तान में घुसकर कई आतंकी हेडक्वार्टर को निशाना बनाया. इस हमले में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए. जैश ए मोहम्मद के प्रमुख मौलाना मसूद अजहर के परिवार वाले भी प्रभावित हुए. जैश कमांडर ने कबूल किया हमले में मसूद अजहर के परिवार का भी सफाया हो गया.