जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल (SMS Hospital) के आईसीयू में आग लगने की घटना सामने आई है. इस घटना में अबतक 6 मरीजों की मौत हो गई. अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही के आरोप लगे हैं. घटना के बाद मौके पर मौजूद राख को धोकर लीपापोती करने का प्रयास किया गया. परिवार वालों का कहना है कि उनके मरीजों की स्थिति के बारे में उन्हें जानकारी नहीं दी गई.