गणतंत्र दिवस की परेड में इस बार कुछ खास होने वाला है. इस बार परेड में भारत-तिब्बत सीमा पुलिस (ITBP) की जांबाज मोटर साइकिल टीम अपने करतब दिखाने वाली है. शानदार प्रदर्शन दिखाने के लिए ITBP के जांबाजों की टीम रोज राजपथ पर कड़ी मेहनत कर रही है. प्रदर्शन में ITBP के 146 हिमवीर 33 बुलेट मोटर साइकिल के साथ हिस्सा लेंगे. इस मोटर साइकिल टीम का गठन सितंबर 2017 में किया गया था. देखें