scorecardresearch
 

Republic Day parade में होगा भव्य फ्लाईपास्ट, 75 लड़ाकू विमान करेंगे देश की शक्ति का प्रदर्शन

वायुसेना के जनसंपर्क अधिकारी विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा, इस साल का फ्लाईपास्ट बड़ा एवं भव्य होगा जब भारतीय वायुसेना, थल सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे.

Advertisement
X
फाइल फोटो
फाइल फोटो
स्टोरी हाइलाइट्स
  • परेड में 75 विमानों में 5 राफेल भी शामिल होंगे
  • विनाश फॉर्मेशन में राजपथ के ऊपर से 5 राफेल उड़ान भरेंगे

देशभर में गणतंत्र दिवस (Republic Day 2022) कार्यक्रम की तैयारियां जोरो-शोरों पर हैं. तैयारियों के बारे में भारतीय वायुसेना के एक अधिकारी ने सोमवार को कहा कि इस साल राजपथ पर गणतंत्र दिवस परेड में आजादी का अमृत महोत्सव समारोह मनाने के लिए 75 विमानों के साथ 'सबसे भव्य और सबसे बड़ा' फ्लाईपास्ट होगा. 

उन्होंने बताया कि फ्लाईपास्ट का समापन स्वतंत्रता के 75 वर्ष के उपलक्ष्य में "अमृत" फॉर्मेशन में उड़ान भरने वाले सात जगुआर लड़ाकू विमानों के साथ होगा. भारतीय वायुसेना के पीआरओर विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने कहा, 'इस साल का फ्लाईपास्ट सबसे भव्य और सबसे बड़ा होगा, जिसमें भारतीय वायुसेना, सेना और नौसेना के 75 विमान गणतंत्र दिवस परेड के दौरान उड़ान भरेंगे.

उन्होंने कहा कि फ्लाईपास्ट में तंगेल फॉर्मेशन भी शामिल होगा जिसमें एक डकोटा और दो डोर्नियर विमान उड़ान भरेंगे. इसके जरिए 1971 के युद्ध के तंगेल एयर ड्रॉप ऑपरेशन को याद किया जाएगा. इसमें एक चिनूक और चार एमआई-17एस का मेघना फॉर्मेशन भी होगा.

फ्लाईपास्ट चार एमआई-17 विमानों के साथ ध्वज फॉर्मेशन के साथ शुरू होगा, इसके बाद क्रमशः 4 और 5 एएलएच (उन्नत एवं हल्के) हेलीकॉप्टर के साथ रुद्र और राहत फॉर्मेशन होंगे.

Advertisement

परेड में अपनी क्षमता दिखाने वाले अन्य विमानों में राफेल, भारतीय नौसेना के मिग 29 के, पी-8आई निगरानी विमान और जगुआर लड़ाकू विमान शामिल हैं.

इस बार ये होंगे मुख्य अतिथि
गणतंत्र दिवस पर पांच मध्य एशियाई देशों - कजाकिस्तान, किर्गिस्तान, ताजिकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान और उजबेकिस्तान का एक दल इस बार मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद रहेगा.

ये भी पढ़ेंः-

 

Advertisement
Advertisement