दिल्ली की एक अदालत में IRCTC और लैंड फॉर जॉब घोटाले मामले में सुनवाई हुई, जिसमें लालू प्रसाद यादव, राबड़ी देवी और तेजस्वी यादव पेश हुए. अदालत ने प्रथम दृष्टया यह मानते हुए लालू यादव को बड़ा झटका दिया है कि 'चैन ऑफ़ एविडेंस ऐसा प्रतीत करते हैं कि यहां षड्यंत्र हुआ था'. कोर्ट ने यह टिप्पणी IRCTC होटल टेंडर मामले में की है.