ईरान और इजराइल के बीच चल रहे विवाद पर चर्चा हुई, जिसमें एक पक्ष ने कहा कि 'इजराइल ज़ालिम है। इसमें कोई दो राय नहीं है। हजारों हजारों बच्चे फलस्तीन के और उनकी माय उनकी सिसकियां उनका रोना, उनका गिड़गिड़ाना। उनका घर छोड़ना, सरकारी अस्पतालों को लाशों में तब्दील कर देना, ये इजराइल का ही काम था।'