एक टीवी कार्यक्रम में धर्मांतरण के मुद्दे पर दो वक्ताओं के बीच बहस हुई. एक वक्ता ने धर्मांतरण के कई उदाहरण दिए, जिसमें लोगों के नाम बदलने की बात कही गई. उन्होंने पूछा कि रांची का रकीबुल रंजीत क्यों बना, सीकर का इमरान कबीर क्यों बना, नवी मुंबई का अजमल अजय क्यों बना, खालिद को अमन क्यों बनना पड़ा और असलम को सोनू क्यों बनना पड़ा.