scorecardresearch
 
Advertisement

भारत का बड़ा पलटवार, पाक का F-16 ढेर, ड्रोन-मिसाइल हमले भी नाकाम, देखें

भारत का बड़ा पलटवार, पाक का F-16 ढेर, ड्रोन-मिसाइल हमले भी नाकाम, देखें

भारत ने पाकिस्तान का F-16 लड़ाकू विमान मार गिराया है, जैसा कि समाचार में बताया गया, "पाकिस्तान का F-16 जेट तो हमने मारी गिराया हैं". इसके अतिरिक्त, उधमपुर, अखनूर और जम्मू समेत कई स्थानों पर पाकिस्तानी ड्रोन और आठ मिसाइलों को भारतीय रक्षा प्रणालियों S-400 व L-70 ने निष्क्रिय किया. पठानकोट एयरबेस सुरक्षित है और सीमा पर राजस्थान से जम्मू कश्मीर तक भारतीय सेना जवाबी कार्रवाई कर रही है. देखें...

Advertisement
Advertisement