भारतीयों ने त्योहारी सीजन में 5,40,000 करोड़ रुपए की रिकॉर्ड खरीदारी की. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा आईएनएस विक्रांत पर दिवाली मनाने और पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी के आईएनएस विराट के कथित निजी इस्तेमाल पर बड़ी बहस छिड़ गई है. भाजपा ने आरोप लगाया कि राजीव गांधी ने भारतीय युद्धपोत को अपनी निजी टैक्सी बना लिया था, जिसका जिक्र 1987-88 की मीडिया रिपोर्ट्स में था.