scorecardresearch
 
Advertisement

Indian Student Killed in Canada: 'लोन लेकर भेजा था', कनाडा शूटआउट में मारे गए कार्तिक की मां ने आजतक से की बात

Indian Student Killed in Canada: 'लोन लेकर भेजा था', कनाडा शूटआउट में मारे गए कार्तिक की मां ने आजतक से की बात

गाजियाबाद के एक कनाडा में रहने वाले युवक की शूटआउट में मौत हो गयी है. वह कनाडा में पढ़ाई के साथ जॉब करता था. इस युवक की मौत टोरंटो शहर में गोली लगने से हुई. युवक का नाम कार्तिक वासुदेव था. परिवार ने भारतीय दूतावास से मदद की गुहार लगायी है. पिछले मार्च महीने में भी 5 भारतीय छात्रों की कनाडा में एक रोड एक्सीडेंट में मौत हो गयी थी. कार्तिक वासुदेव टोरंटो में स्थित सेनेका यूनिवर्सिटी में ग्लोबल मैनेजमेंट का छात्र था. फ़िलहाल हत्या की असली वजह का पता नहीं लग पाया है. देखिये हमारे रिपोर्टर की कार्तिक के परिवार से हुई बातचीत.

Advertisement
Advertisement