रूस और यूक्रेन की जंग में जान गंवाने वाले भारतीय छात्र नवीन शेखरप्पा का शव बीती देर रात बेंगलुरू पहुंचा. बता दें कि यूक्रेन में रूसी हमले में नवीन की मौत हो गई थी. इसके बाद लगातार उनके शव को लाए जाने का प्रयास जारी था. इस बारे में पीएम मोदी ने भी हाल ही में हुई बैठक में साफ निर्देश दिए थे कि नवीन का शव लाने में हर संभव कोशिश की जाए. बेंगलुरू से सुबह नौ बजे सीएम बसवराज बोम्मई नवीन के परिजनों को सांत्वना देने के लिए रवाना होंगे. 21 साल के नवीन का घर कर्नाटक में हावेरी जिले में है. नवीन खारकीव में मेडिकल की पढ़ाई कर रहा था. नवीन के दोस्त ने बताया था कि वह सुबह खाना और जरूरी सामान लेने के लिए बंकर से बाहर निकला था. तभी हमले में उसकी मौत हो गई. देखें ये वीडियो.
The mortals of the Indian student Naveen Shekarappa Gyanagoudar, who was killed in Kharkiv amidst the ongoing Russia-Ukraine war, arrived at Bengaluru airport on Monday night. The family members, CM of Karnataka Basavaraj Bommai paid their last tributes at the airport. Watch this video.