प्रधानमंत्री मोदी यूं तो क्वाड मीटिंग के लिए टोक्यो पहुंचे हैं, यहां उनकी जापान के पीएम के अलावा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन और ऑस्ट्रेलिया के नवनिर्मित पीएम से मुलाकात हुई. यानि पूरब और पश्चिम के दो बड़े नेता यहां होंगे, लेकिन जापान में अगर किसी के नाम का सिक्का चल रहा है तो वो हैं नरेंद्र मोदी. इस दौरे में पीएम मोदी को प्रवासी भारतीयों से रूबरू होना था. पीएम मोदी के संबोधन से पहले उनसे रूबरू होने को लेकर प्रवासी भारतीयों में खास उत्साह देखा गया. जब पीएम मोदी प्रवासी भारतीयों के बीच पहुंचे तो उनके सामने ही 'भारत मां का शेर आया' के नारे लगाए गए.