सीमा सुरक्षा बल (BSF) के इन्स्पेक्टर जनरल अशोक यादव ने आजतक से बातचीत में बताया कि भारतीय सेना के ऑपरेशन सिंदूर के तहत नष्ट किए गए लॉन्चिंग पैड्स को पाकिस्तान बर्फबारी से पहले फिर से बहाल करने का प्रयास कर रहा है. यह पाकिस्तान की ओर से घुसपैठ को बढ़ावा देने की एक साज़िश है. IG यादव ने भरोसा दिलाया कि भारतीय सेना और सीमा सुरक्षा बल दोनों पूरी तरह से सतर्क और तैयार हैं.