मोदी सरकार ने जम्मू-कश्मीर के रामबन जिले में चिनाब नदी पर सावलकोट हाइड्रो प्रोजेक्ट को मंजूरी दे दी है. इस परियोजना से पाकिस्तान में गंभीर जल संकट आने की आशंका है. भारत ने पाकिस्तान पर 'वाटर बॉम्ब' के रूप में जल प्रहार की तैयारी की है. यह प्रोजेक्ट दशकों से लंबित था और अब नेशनल हाइड्रो इलेक्ट्रिक पावर कॉर्पोरेशन (NHPC) ने इसके लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है.