भारत और चीन के बीच तनातनी का दौर जारी है. बातचीत के जरिए एलएसी पर तनाव कम करने का प्रयास जरूर रहा है, लेकिन अभी भी चीन की हलचल जारी है. हाल ही में ऐसी खबर आई थी कि चीन ने लद्दाख के पास अपने प्रशिक्षण क्षेत्रों में भारी संख्या में सैनिकों को तैनात किया है. वहीं, ये भी कहा गया है कि चीनी सेना ने हॉट स्प्रिंग्स एरिया और लद्दाख के गोगरा एरिया में कुछ बदलाव किए हैं. इन मुद्दों पर सेना प्रमुख जनरल नरवणे ने आजतक से खास बातचीत की है. देखें
Army Chief General Manoj Mukund Naravane speak to AajTak on the Chinese activity at LAC friction points, India's Ladakh deployment, the covid crisis in the army and much more. Watch an exclusive interview.