भारत और चीन के बीच दशकों पुराने सीमा विवाद को सुलझाने की दिशा में एक नया अध्याय शुरू हो गया है. दोनों देशों ने पहली बार अपने फाइनल बॉर्डर को तय करने की कोशिश शुरू कर दी है. यह प्रस्ताव भारत की तरफ से एनएसए डोभाल ने पेश किया था, जिसे चीन ने स्वीकार कर लिया है. दोनों देशों ने तय किया है कि जिन इलाकों में कम विवाद है, वहाँ से सीमा निर्धारण का काम शुरू होगा और फिर स्थाई रूप से सीमा चिन्हित करने की प्रक्रिया शुरू होगी.