चीन ने बॉर्डर पर सड़कों और हाइवे का जाल बिछा रखा है. मगर वो नहीं चाहता कि भारत भी ऐसा करे. लेकिन चीन के ऐतराज के बावजूद सरकार इस लगातार चीन से लगी सीमा पर सैन्य तैयारी पुख्ता कर रही है. अभी 9 दिसंबर को 300 चीनी सैनिकों ने तवांग में हमला कर दिया लेकिन इंडियन आर्मी ने उन्हें खदेड़ दिया. जानें इस क्लैश की पूरी कहानी.
On December 9, 300 Chinese soldiers attacked Tawang, Arunachal Pradesh but the Indian Army chased them away. In this clash, more Chinese soldiers were injured than Indian soldiers. Know the full details of the clash.