scorecardresearch
 
Advertisement

पाक के साथ तनाव... भारत-फ्रांस के बीच आज डील, 26 राफेल विमानों पर सौदा

पाक के साथ तनाव... भारत-फ्रांस के बीच आज डील, 26 राफेल विमानों पर सौदा

भारत और फ्रांस के बीच आज नौसेना के लिए 26 राफेल मरीन विमानों की डील फाइनल होगी. दिल्ली स्थित नौसेना भवन में दोपहर में होने वाले इस समझौते की कीमत करीब 63,000 करोड़ रुपये है. इस डील में 22 सिंगल सीटर और 4 फाइटर विमान शामिल हैं, जिससे नौसेना की समुद्री क्षमताओं में इजाफा होगा और पहलगाम आतंकी हमले के बाद जारी तनाव के बीच पाकिस्तान की चिंता और बढ़ सकती है.

Advertisement
Advertisement