धर्मस्थला में चल रही खुदाई के दौरान लगभग 100 इंसानी हड्डियां और पहली बार एक इंसानी खोपड़ी बरामद हुई है. स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम अपनी पूरी टीम के साथ जंगल में लाशों की निशानियों की तलाश कर रही है. खुदाई में रीढ़, जांघ और जबड़े की हड्डियां मिली हैं.