उत्तर प्रदेश के बरेली में 26 सितंबर को जुमे की नमाज़ के बाद हुई हिंसा की जांच में चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं. पुलिस ने बताया है कि इस हिंसा में बिहार और पश्चिम बंगाल के लोग भी शामिल थे, जिसे एक बड़ी साजिश माना जा रहा है. "आई लव मोहम्मद" पोस्टर को लेकर शुरू हुए विवाद के बाद पथराव और फायरिंग की घटनाएं दर्ज की गईं. पुलिस ने अब तक 81 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिनमें मौलाना तौकीर रजा और मास्टरमाइंड नफीस शामिल हैं, जिसे "बोर्ड माफिया" भी बताया जा रहा है.